Bihar को 'विशेष राज्य' का दर्जा देने से केंद्र सरकार के इनकार पर क्या कह रहे हैं Giriraj Singh?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 23, 2024, 11:53 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा बिहार को 'विशेष राज्य' का दर्जा देने से इनकार करने पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "लालू यादव को या तो समझ नहीं आ रहा है या वे बिहार के लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं। जब वे(लालू यादव) कांग्रेस की गोद में खेल रहे थे और 'किंग मेकर' बने हुए थे, उस समय विशेष राज्य दर्जा का कानून भी था तब तो उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवाया... बिहार के लिए पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ का पैकेज दिया, 2 लाख करोड़ खर्च किए... खजाने का पिटारा खोल दिया जाएगा लेकिन बिहार में विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा।"