डब्बे में जिंदा छिपकली डालकर उसे गिफ्ट में दे दिया, फिर जो हुआ देख रह जाएंगे हैरान

  • Zee Media Bureau
  • Sep 9, 2022, 04:50 PM IST

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां के साथ बैठी लड़की बर्थडे पर मिले गिफ्ट को खोलकर देख रही होती है. इस दौरान मां भी यह जानने के लिए उत्सकु थी कि आखिर डब्बे में क्या है. लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि डब्बे से कुछ ऐसा निकलने वाला है, जिसे देखकर दोनों डर के मारे उछल पड़ेंगे. दरअसल, किसी ने डब्बे में जिंदा छिपकली डालकर उसे गिफ्ट में दे दिया था. जैसे ही डब्बा खुलता है, छिपकली उछलकर लड़की के शरीर पर चढ़ जाती है.