सड़क पर चलते वक्त ऐसे काम तो बिल्कुल ना करें, ये वायरल वीडियो देखिए

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2022, 10:25 AM IST

एक लड़की देर रात को अपने दोस्तों के साथ सैर पर निकली थी. रात का समय और खाली सड़क पाकर दोनों को मस्ती सूझती है और वे स्केटिंग करने निकल पड़ते हैं. एक दोस्त वीडियो बना रही होती है और दूसरी स्केटिंग करते हुए स्पीड ब्रेकर पर से छलांग लगा रही होती है. तेजी से आकर स्पीड ब्रेकर पर छलांग लगाने के बाद लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो पीठ के बल जमीन पर गिर जाती है. लड़की का सिर धड़ाम से रोड पर टकराता है और उसके बाद लड़की अपना पैर पकड़कर जमीन पर लेटी रह जाती है.