लड़की ने कूद-कूदकर उछाले रंग, कैनवस पर बन गई घोड़े की शानदार पेंटिंग

  • Zee Media Bureau
  • Jun 1, 2022, 10:45 AM IST

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला पेंटर कटोरे में रंग लेकर आती है और कैनवस पर इसे फेंक देती है. फिर वो ब्रश से पूरा कैनवस काला कर देती है. फिर इस पर वो सफेद रंग को लाकर भी इसी तरह फेंकती है. इसके बाद होती है पेंटिंग की शुरुआत और कुछ ही सेकेंड्स में कैनवस बोर्ड पर एक ग्रे कलर के घोड़े की सुंदर पेंटिंग बन जाती है.