हाथ में टेसर गन लेकर झगड़ा करने निकली थी लड़की, हो गया ये वाकया

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 08:55 PM IST

दो लडकियों से भिड़ने के लिए एक लड़की झगड़े में टेसर लेकर कूद जाती है. कुछ देर तक उनको डराने धमकाने के बाद लड़की अपनी कार में जाकर बैठ जाती है. मौके से भागने की बजाय वो कार में बैठकर ही झगड़ा करती रहती है. बाहर से बहस कर रही लड़कियों में से एक, कार में बैठी लड़की को पकड़कर पीटने लगती है. दूसरी लड़की पीछे से आती है और कार का दरवाजा खोलकर टेसर लिए उछल रही लड़की को जमीन पर गिरा देती है. जिसे लाल टी-शर्ट पहनी लड़की घसीट - घसीटकर मारती है.