गायों के पास से फुटबॉल वापस लेना लड़कियों पड़ा महंगा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

  • Zee Media Bureau
  • Jun 15, 2022, 02:50 PM IST

वीडियो में गायों के झुंड के बीच एक फुटबॉल नजर आ रही है, जिसे लेने दो लड़किया गायों के झुंड के पास जा पहुंचती हैं. वीडियो में लड़की जैसे ही गायों को डराने की कोशिश करती है, तभी एक काले रंग की गाय हमलावर हो जाती है और लड़की पर धावा बोल देती है. गाय को खुद के करीब आता देख लड़की गोली की रफ्तार से वहां से भाग खड़ी होती है.