आराधना में देखिए भोलेनाथ की अपरंपार महिमा

लोधेश्वर महादेव मंदिर, महाभारत कालीन एक प्राचीन मंदिर है. महादेव को समर्पित ये मंदिर उत्तर प्रदेश के बारांबकी में स्थित है. लोधेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग बेहत प्राचीन है. महाभारत में भी इस प्राचीन मंदिर का उल्लेख हुआ है. ऐसा माना जाता है कि लोधेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना महाभारत काल में पांडवो ने की थी. इस मंदिर को पांडवो ने अज्ञातवास के दौरान स्थापित किया था. उस समय बाराबंकी को बाराह वन कहा जाता था और यहां पर घने और विशाल जंगल थे. योगमाया मंदिर भारत का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है. ये मंदिर नई दिल्ली के महरौली, इलाके में बना है. योगमाया मंदिर को जोगमाया नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि देवी योगमाया, भगवान कृष्ण की बहन हैं। ये मंदिर उन्हीं को समर्पित है.

  • Zee Media Bureau
  • Feb 7, 2020, 01:34 PM IST

लोधेश्वर महादेव मंदिर, महाभारत कालीन एक प्राचीन मंदिर है. महादेव को समर्पित ये मंदिर उत्तर प्रदेश के बारांबकी में स्थित है. लोधेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग बेहत प्राचीन है. महाभारत में भी इस प्राचीन मंदिर का उल्लेख हुआ है. ऐसा माना जाता है कि लोधेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना महाभारत काल में पांडवो ने की थी. इस मंदिर को पांडवो ने अज्ञातवास के दौरान स्थापित किया था. उस समय बाराबंकी को बाराह वन कहा जाता था और यहां पर घने और विशाल जंगल थे. योगमाया मंदिर भारत का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है. ये मंदिर नई दिल्ली के महरौली, इलाके में बना है. योगमाया मंदिर को जोगमाया नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि देवी योगमाया, भगवान कृष्ण की बहन हैं। ये मंदिर उन्हीं को समर्पित है.