Gorilla and Dog Viral Video: गोरिल्ला-डॉगी के इस वीडियो को देख, लोगों को याद आया करण-अर्जुन

  • Jaanvi Godla
  • Jun 19, 2023, 07:56 PM IST

Gorilla and Dog Viral Video: डॉगी को बिस्कुट खिलाकर फिर उसे गले लगाता गोरिल्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डॉगी को गोरिल्ला ने ऐसे गले लगाया जैसे कोई बिछड़े भाई मिलते हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जमकर इसे शेयर किया जा रहा है.