सरकारी स्कूल में शराब पीते नजर आए शिक्षक, शिक्षक को कर दिया गया है निलंबित

  • Zee Media Bureau
  • Oct 2, 2022, 04:00 PM IST

वीडियो में आगे दिखता है कि सामने बच्चे पढ़ भी रहे हैं. बगल में एक महिला शिक्षक भी बैठी है, उसी के साामने यह मास्टर साहब शराब पी रहे हैं. आरोपी शिक्षक वीडियो बनता देखता भी है, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है, कहता है बना लो. हालांकि महिला शिक्षक थोड़ी से डरी जरूर दिखी.