'JUNGU मतलब जनवरी' हाय राम! बच्चों को ये कैसी अंग्रेजी पढ़ा रही मैडम
- Zee Media Bureau
- Dec 8, 2023, 07:51 PM IST
सरकारी स्कूल की एक टीचर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इन मैडम हर महीने की 55000 तनख्वाह उठाती हैं लेकिन अंग्रेजी में जनवरी की स्पैलिंग तक नहीं बता पा रही. अभी तक तो इनका काम सही चल रहा था लेकिन इंस्पैक्शन पर इनकी पोल खुल गई.