पोती की लोरी सुन झट से सो गई दादी, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 12, 2022, 07:30 PM IST

सोशल मीडिया पर एक दादी की क्यूट पोती का वीडियो वायरल हो रहा है. दरसल, वायरल वीडियो में नन्ही बच्ची अपनी दादी को सुला रही होती है. साथ ही माथे को थपथपा रही है और लोरी भी गा रही है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची ने हर किसी का दिल जीत लिया है.