Gujarat Assembly Polls 2022: 1962 से 2017 तक चुनाव में महिला उम्मीदवारों की कितनी रही भागीदारी?
- Zee Media Bureau
- Nov 10, 2022, 10:20 PM IST
गुजरात में महिलाओं के नाम कई लाभकारी और सशक्त योजनाएं लागू हैं. लेकिन जब बात राजनीति की होती है तो इस राज्य की आधी आबादी की भागीदारी कहीं पिछड़ी हुई सी है. यहां जानिए गुजरात राज्य के गठन के बाद अब तक हुए सभी 13 विधानसभा चुनावों में कितनी महिला उम्मीदवार जीतकर विधानसभा की संख्या नौ फीसदी के आंकड़े को नहीं छू सकी है.