Hartalika Teej 2023: 17 या 18 सितंबर जानें कब है हरतालिका तीज, Shubh Muhurat, महत्व

  • Neha Singh
  • Sep 11, 2023, 12:05 PM IST

Hartalika Teej 2023 Vrat: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिनें अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला और निराहार व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस साल ये तिथि दो दिन पड़ रही है 17 और 18 सितंबर ऐसे में जान लें हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej 2023 Vrat) की सही तारीख और पूजा मुहूर्त.