Haryana CM Oath Ceremony: Manohar Lal Khattar ने बताया कब-कहां लेंगे Nayab Saini और मंत्री शपथ

  • Arpna Dubey
  • Oct 12, 2024, 03:48 PM IST

Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा में नए सीएम (Haryana New CM) और Ministers की शपथ ग्रहण की डेट फाइनल हो गई है. केंद्रीय मंत्री Manohar Lal Khattar ने यह कन्फर्म किया है. नई दिल्ली में अपने नए सरकारी आवास में गृह प्रवेश और पूजा के दौरान पूर्व सीएम खट्टर ने जानकारी दी है कि कब और कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह .