टेनिस कोर्ट में फुटबाल खेलना पड़ा महंगा

  • Zee Media Bureau
  • May 30, 2022, 02:09 PM IST

कुछ बच्चे टीम बना कर टेनिस कोर्ट में फुटबॉल खेल रहे थे और बाकी सारे आस-पास खड़े अपने फ्री पीरियड का पूरा इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. फुटबॉल खेल रहा एक लड़का 'बाइसाइकिल किक' मारने की कोशिश में अपने सिर के बल जमीन पर जा गिरता है. उसकी इस नाकामयाब हरकत से कुछ लोग चौंक जाते हैं और कुछ की तो हंसी ही नहीं रुकती