Holashtak 2023: Holi से पहले शुरू हो रहे अशुभ दिन, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 8 काम

  • Zee Media Bureau
  • Feb 26, 2023, 06:30 PM IST

Holi के त्योहार का इंतजार सबको है लेकिन होली से पहले ऐसे भी दिन आते हैं जिन्हें पसंद नहीं किया जाता. ऐसा इसलिए क्योंकि होली से पहले के ये वो 8 दिन होते हैं जिन्हें शुभ नहीं बल्कि अशुभ माना जाता है. हम बात कर रहे हैं होलाष्टक (Holashtak) की, आइए बताते हैं कब से कब तक है होलाष्टक और इस दौरान किन कामों को करने की होती है मनाही.