Holi 2024: बरसाना स्थित श्री राधा रानी मंदिर में लड्डू मार खेली होली, रंग में रंगा पूरा बरसाना

  • Aasif Khan
  • Mar 18, 2024, 09:59 AM IST

Barsana Holi 2024: होली 2024 (Holi 2024) का त्योहार देश में 25 मार्च को मनाया जाएगा लेकिन मथुरा में अभी से इसकी शुरुआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के बरसाना स्थित श्री राधा रानी मंदिर में धूमधाम से लड्डू मार होली खेली गई. जिसका ड्रोन से शूट की गई वीडियो सामने आई है. जिसमें आप देख सकते हैं कि हवा में लड्डू फेके जा रहे हैं और लोग रंग में रंगे हुए हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़