Holi Tips: होली पर इन आसान टिप्स से पलभर में मिटाए पक्के रंग

  • Zee Media Bureau
  • Mar 6, 2023, 09:35 PM IST

Holi Colour Removal Tips: होली खेलने के बाद रंगों को कैसा छुटाया जाए. क्योंकि कुछ रंग तो इतने पक्के होते हैं कि उन्हें स्किन से साफ करने में हालत खराब हो जाती है. कितना भी साफ करो, कुछ भी करो... रंग छूटते ही नहीं. तो इसी समस्या का समाधान करने के लिए इस वीडियो में हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिनसे आप जिद्दी रंगों को आसानी साफ कर पाएंगे.