Rubber Bands Making Process: यूज तो बहुत किया होगा, कभी बनते देखा है रबरबैंड?

  • Neha Singh
  • Dec 19, 2023, 04:12 PM IST

Rubber Bands Making Process: रोजमर्रा की चीजों में इस्तेमाल होने वाले रबरबैंड का इस्तेमाल तो आपने खूब किया होगा, लेकिन क्या कभी बनते देखा है. क्या आपने कभी रबरबैंड को बनते देखा है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रबरबैंड फैक्ट्री में बनते दिखाया जा रहा है. सबसे पहले पेड़ से गोंद निकालकर फैक्ट्री में बनाया जा रहा है.