शादी के लिए लड़की ना मिलने वाले युवाओं ने निकाला मार्च, सरकार से की दुल्हन खोजने की मांग

  • Zee Media Bureau
  • Dec 23, 2022, 09:08 AM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक अनोखे आंदोलन का वीडियो सामने आया है. दरअसल शादी के लिए सैकड़ों युवकों ने घोड़ी पर सवार होकर मार्च निकाला है.अविवाहित युवको ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक पत्र सौंपा है,जिसमें कहा गया कि उनके लिए सरकार दुल्हन ढूंढ़े और उनकी शादी करवाए.लड़को का ये भी कहना है कि राज्य में लड़कियों की कमी के चलते शादी में समस्या आ रही है.इस मार्च का आयोजन ज्योति क्रांति परिषद नाम की संस्था ने किया था.