Independence Day 2024: 'कोलकता कांड' पर PM Modi की चेतावनी 'पाप की सजा फांसी'

  • Arpna Dubey
  • Aug 15, 2024, 01:35 PM IST

Independence Day 2024: Kolkata Doctor Murder Case पर देशभर में गुस्से के बीच PM Modi ने Red Fort की प्राचीर से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. PM Modi ने सीधे तौर पर कोलकाता कांड का सीधे तौर पर जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने महिला के साथ हो रहे अपराध पर बयान दिया. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि पाप करने की सजा फांसी होती है, ये डर पैदा करना बहुत जरूरी है.