इस फेमस गाने पर इंडियन-कोरियन लड़कियों का जलवा, यूजर्स कर रहे तारीफ

  • Zee Media Bureau
  • Nov 30, 2022, 08:20 PM IST

वायरल वीडियो एक इंडियन और एक कोरियन लड़की का है, जिन्होंने मोहम्मद रफी और गीता दत्त के गाए गाने ‘जाने कहां मेरा जिगर गया जी’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी है. इसमें सबसे खास बात ये है कि कोरियन लड़की ने भारत की पारंपरिक ड्रेस साड़ी पहनी है, जबकि इंडियन लड़की ने कोरिया की पारंपरिक ड्रेस पहनी है. गाने पर दोनों लड़कियों का क्यूट परफॉर्मेंस देखने लायक है और उसमें भी कोरियन लड़की ने तो गजब का एक्सप्रेशन भी दिया है.