Jammu Kashmir में आतंकियो के खिलाफ बड़ी मुहिम, घाटी के लोग करेंगे आतंकियों का शिकार

  • Zee Media Bureau
  • Jan 6, 2023, 03:25 PM IST

Rajouri के Dangri गांव में हुए आतंकी हमले के बाद जिले के लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. Dangri गांव के लोगों ने पाकिस्‍तानी आतंकवादियों को जहन्‍नुम पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. हमले की घटना के बाद से कई गांवों में ग्राम रक्षा समिति Village Defense Committee यानि की VDC ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.