जिनल जोशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया नया वीडियो, कायल हुए फैंस!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2022, 11:00 PM IST

बॉलीवुड आर्टिस्ट, फैशन मॉडल और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जिनल जोशी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्रांजिश्नल वीडियो शेयर किया था. वीडियो में जिनल ब्लू जीन्स और पर्पल फिशनेट ब्रालेट में चलते हुए आती हैं और गाने की बीट पर ट्रांजिश्नल इफेक्ट के चलते अगले ही पल एक रेड क्रॉप टॉप और जींस में जलवे बिखेरती हुई दिखाई देती हैं. जिनल के वीडियो पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार.