TOKYO OLYMPICS 2021: ओलंपिक में कमलप्रीत ने जीता देश का दिल, जानिये उनकी पूरी कहानी

टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम के अलावा एक और महिला पर सबकी निगाहें थी और वो हैं कमलप्रीत कौर. कमलप्रीत ने डिस्कस थ्रो यानी चक्का फेंक में हिस्सा लिया था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में तो प्रवेश किया लेकिन वे इतिहास रचने से चूक गईं. उन्हें फाइनल राउंड में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. कमलप्रीत के जीवन की पूरी कहानी सभी के लिए है प्रेरणास्रोत.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2021, 11:36 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम के अलावा एक और महिला पर सबकी निगाहें थी और वो हैं कमलप्रीत कौर. कमलप्रीत ने डिस्कस थ्रो यानी चक्का फेंक में हिस्सा लिया था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में तो प्रवेश किया लेकिन वे इतिहास रचने से चूक गईं. उन्हें फाइनल राउंड में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. कमलप्रीत के जीवन की पूरी कहानी सभी के लिए है प्रेरणास्रोत.