Kangana Ranaut ने Mandi में खोला अपना Office, बताया कैसे करेंगी लोगों की समस्याओं का समाधान

  • Arpna Dubey
  • Jul 12, 2024, 10:19 AM IST

Himachal के Mandi Loksabha MP Kangana Ranaut ने अपना Office खुला है, जिसमें पूजापाठ के बाद उन्होंने कामकाज शुरू कर दिया. कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में अब उनके तीन कार्यालय हो गए हैं. एक मनाली, दूसरा सरकाघाट और अब तीसरा मंडी शहर में खुला है. रनौत ने कहा कि लोग अपनी सुविधा के अनुसार उनसे इन कार्यालयों में आकर मिल सकते हैं. इस मौके पर कंगना ने लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को भी सुना.