Karanataka Exit Polls के बाद CM Basavaraj Bommai ने बताया कैसे होगी Congress की जगह BJP की होगी जीत

  • Zee Media Bureau
  • May 11, 2023, 04:40 PM IST

Karnataka Exit Polls: नतीजों से पहले Karnatak Election 2023 के एग्जिट पोल जारी किए गए हैं, जिमसें Congress सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. जबकि CM Basavaraj Bommai ने दावा किया है कि BJP पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर रही है. और ऐसा कैसे होगा. कैसे एग्जिट पोल का दावा उल्टा पड़ेगा ये भी उन्होंने बताया.