तेज हवाएं भी बाज को ना हिला पाईं, गजब वीडियो देख सोशल मीडिया हैरान

  • Zee Media Bureau
  • Jun 24, 2022, 02:15 PM IST

रोज की तरह एक शख्स अपने इलाके में तेज हवाओं का लुत्फ उठा रहा था. एकाएक उसकी नजर हवा में बड़े ही हैरतअंगेज तरीके से स्थिर केस्ट्रेल पर पड़ती है, तब वो शख्स झट से इस घटना का वीडियो बना लेता है. दरअसल केस्ट्रेल (बाज की प्रजाति) बड़े सलीके से तेज हवाओं का सामना करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर एक बारगी आपको ऐसा लगेगा कि जैसे बाज जमीन पर खड़ा हो या किसी डंडी पर चोंच गड़ाए हवा में लहर रहा हो.