खबर तो समझिये: 'रामभक्त' बने अखिलेश !

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हरे कृष्णा तो जपा ही राम-राम भी जपा। जन्माष्टमी के मौके पर अखिलेश यादव लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में पत्नी डिंपल यादव के साथ कान्हा की पूजा की। पूजा से पहले इस्कॉन के पुजारी ने उन्हें और उनकी पत्नी डिम्पल यादव को राम नाम लिखा दुपट्टा पहना दिया। अखिलेश ने कृष्ण-राधा को दुग्ध स्नान कराया। अखिलेश काफी देर तक मंदिर में रहे। जाते-जाते अखिलेश ने कहा कि कृष्ण के तो हम वंशज हैं ही भगवान राम में भी मेरा गहरा विश्वास है।

  • Zee Media Bureau
  • Sep 4, 2018, 01:14 AM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हरे कृष्णा तो जपा ही राम-राम भी जपा। जन्माष्टमी के मौके पर अखिलेश यादव लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में पत्नी डिंपल यादव के साथ कान्हा की पूजा की। पूजा से पहले इस्कॉन के पुजारी ने उन्हें और उनकी पत्नी डिम्पल यादव को राम नाम लिखा दुपट्टा पहना दिया। अखिलेश ने कृष्ण-राधा को दुग्ध स्नान कराया। अखिलेश काफी देर तक मंदिर में रहे। जाते-जाते अखिलेश ने कहा कि कृष्ण के तो हम वंशज हैं ही भगवान राम में भी मेरा गहरा विश्वास है।

ट्रेंडिंग विडोज़