अमेरिकी गुरुद्वारे में खालिस्तानी समर्थक भेजकर भारतीय राजदूत से कराई धक्का-मुक्की, आखिर क्यों डरा हुआ है पन्नू?
- Ansh Raj
- Nov 27, 2023, 11:31 AM IST
khalistani supporter Heckle Indian Ambassador: कनाडा और ब्रिटेन के बाद अब अमेरिकी गुरुद्वारे में खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के समर्थकों ने भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे हैं.