गोरिल्ला के बाड़े में गिरा बच्चा, फिर जो हुआ... देखकर भी यकीन करना होगा मुश्किल

  • Arpna Dubey
  • Jan 17, 2024, 05:57 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमेरिका के चिड़ियाघर का है जहां एक बच्चा अपनी मां के साथ घूमने तो आता है लेकिन गलती से वो गोरिल्ला के बाड़े में गिर जाता है. इसके बाद जो देखने को मिलता है वो हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोरिल्ला बच्चे को नुकसान पहुंचाने की जगह उसे प्यार करता है. बेहोश पड़े बच्चे की पीठ पर हाथ फेरता है. बताया तो ये भी जा रहा है कि वो बाड़े में मौजूद अन्य गोरिल्ला के बीच दीवार बनकर भी खड़ा हो गया था और किसी को बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया था. ये वीडियो लोगों को खूब इमोशनल भी कर रहा है.