Kili Paul Sing Ram Bhajan: प्रभु राम की भक्ति में डूबे नजर आए किली पॉल, गाया राम भजन

  • Neha Singh
  • Jan 14, 2024, 02:17 PM IST

Kili Paul Viral Video: तंजानिया के किली पॉल को आपने अक्सर बॉलीवुड या भोजपुरी गानों पर थिरकते देखा होगा, लेकिन इन दिनों वो राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. हाल ही में किली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राम भजन गाते नजर आ रहे हैं. आप खुद देखिए इनका ये नया वीडियो, जो वायरल हो रहा है.