ganesh utsav visarjan vidhi : घर पर इन बातों को ध्यान में रख करें बप्पा का विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त

  • Zee Media Bureau
  • Sep 5, 2022, 07:00 PM IST

जितना उल्लास और खुशी लोगों को बप्पा के आगमन पर होती है, उससे कहीं ज्यादा गम बप्पा के जाने पर होता है. दस दिनी गणेशोत्सव का समापन 9 सितंबर को 'अनंत चतुर्दशी' के साथ होगा. ऐसे में घर में ही बप्पा के विसर्जन को लेकर कई नियम और बातें हैं, जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. घर पर आप कब और कैसे विसर्जन कर सकते हैं, चलिए पूरी डिटेल जानते हैं.