जानें क्या है cVIGIL ऐप और इसकी खासियत

  • Zee Media Bureau
  • Nov 3, 2022, 07:00 PM IST

चुनाव आयोग ने देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए साल 2019 में cVIGIL ऐप को लॉन्च किया. चुनावों के दौरान इस एप के जरिए काफी लोग शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. यह ऐप तब एक्टिव होता है जब किसी चुनाव की घोषणा की जाती है और वोटिंग के 1 दिन बाद तक प्रभावी रहता है. इस ऐप के जरिए चुनावी राज्य का कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकता है. ऐप उन्ही राज्यों या क्षेत्रों में एक्टिव होता है जहां चुनावी आचार संहिता लगाए गए हों. इस ऐप के एक्टिव होने के कारण चुनावी गड़बड़ियों के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी तक दौड़ नहीं लगानी पड़ती है. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए आपके पास Android या एप्पल का स्मार्टफोन होना जरूरी है. क्योंकि जब आप इसे डाउनलोड करें उस वक्त कैमरा, Internet कनेक्शन और GPS जरूरी होता है. इसे एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की खासियत है कि इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है.

ट्रेंडिंग विडोज़