जानिए साल में कब-कब दिखते हैं सुपरमून, चांद के ये दीदार हैं बेहद खास

  • Zee Media Bureau
  • Jun 18, 2022, 07:15 PM IST

चंद्रगहण और सूर्यग्रहण का हमारी जिंदगी पर काफी असर होता है. धार्मिक मान्यताओं के लिहाज से देखें या फिर जीवन में बदलाव के नजरिए से ये ग्रहण हमारे लिए कई मामलों में विशेष होते हैं. ऐसे में आज आपको इस वीडियो के जरिए इसकी पूरी कहानी समझाएंगे और बताएंगे कि साल में दिखने वाले कई सुपरमून के क्या हैं राज.