Israel Hamas War: इजराइल की इकलौती महिला PM Golda Meir ने चटाई थी दुश्मन देशों को धूल, इंदिरा गांधी से ये थी समानता

  • Neha Singh
  • Oct 18, 2023, 03:39 PM IST

Who Is Golda Meir: भारत और इजरायल में एक समानता यह भी है कि दोनों देशों में एक-एक महिला प्रधानमंत्री भी हुई हैं. जहां भारत में इंदिरा गांधी हुईं तो वहीं इजरायल में गोल्डा मायर नाम की नेता प्रधानमंत्री पद तक पहुंचीं. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों नेताओं के सत्ता के शीर्ष पर बैठने का कालखंड भी लगभग एक है. जहां 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के साथ जंग लड़ी और दुनिया में बांग्लादेश के रूप में नया देश पैदा हुआ. वहीं साल 1973 में गोल्डा मायर के नेतृत्व में इजरायल ने एक दो नहीं बल्कि 12 देशों के समर्थन से बनी सेनाओं को युद्ध के मैदान में धूल चटा दी थी.