TCS: पहले सैलरी अब इस्तीफे से चर्चा में बने Rajesh Gopinathan कौन हैं, K. Krithivasan ने संभाली CEO की कमान

TCS: देश की टॉप सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन के पद से इस्तीफा (Rajesh Gopinathan Resign TCS) देने के बाद के कीर्तिवासन को नये एमडी सीईओ (K. Krithivasan Appointed TCS CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि फरवरी 2013 में गोपीनाथन को कंपनी का सीईओ बनाया गया था. अपनी सैलरी और अब इस्तीफे को लेकर चर्चा में आए राजेश गोपीनाथन कौन हैं आइये बताते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़