विदेशी नस्ल के कुत्तों ने दिखाए अजब-गजब स्टंट्स, 2 साल बाद लौटा कोडाइकनाल डॉग शो

  • Zee Media Bureau
  • Mar 1, 2023, 05:20 PM IST

कोडईकनाल डॉग शो सालों से मालिकों के लिए अपने कुत्तों का अलग अंदाज दिखाने का खास जरिया रहा है. इस साल भी इसकी वैसी ही झलक देखने को मिली. जहां विदेशी नस्ल के कुत्तों के अजब-गजब के स्टंट्स भी देखने को मिले.