Kolkata Doctor Murder Case पर बरसीं निर्भया की मां, बोलीं 'कानून बने लेकिन उनपर काम नहीं हुआ'

  • Arpna Dubey
  • Aug 18, 2024, 11:50 AM IST

Kolkata Doctor Murder Case के विरोध में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल (Doctor's Protest) जारी है. इस बीच घटना को लेकर 2012 दिल्ली गैंगरेप घटना की पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी (Nirbhaya's Mother) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, जब तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में काम नहीं होगा और जब तक बनाए गए कानूनों पर काम नहीं होगा, तब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी और महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी.