कृषि क्रांति: जानिए, कैसे बचाएं अपनी फसल को खतरनाक अमेरिकी कीट से

साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के किसानों के खेतों में लगे फसलों को चाटकर बर्बाद कर देने वाला आर्मी वर्म कीट का प्रकोप अपने देश में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम के साथ-साथ बिहार में भी देखा जा रहा है. कृषि विशेषज्ञ से जानिए इस खतरनाक अमेरिकी कीट से बचने के उपाए.

  • Zee Media Bureau
  • Oct 14, 2019, 11:41 AM IST

आर्मी वर्म कीट मक्के की फसल का सबसे भयावह दुश्मन है. इस कीट के काटने व चबाने वाले मुख होते हैं. जिसकी इल्लियां रात में भी एक खेत से दूसरे खेत में तेजी से अटैक करती हैं. जब ये इल्लियां छोटी रहती हैं तो मक्के के पौधों के गोभ के अंदर छिपी रहती है और बड़ी इल्लियां पत्तियों को खाकर छोटे से लेकर बड़े-बड़े छेद कर नुकसान पहुंचाती है. इस कीट के पतंगे अपने भोजन के लिए एक दिन में लगभग 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेते हैं. देखिए, कृषि क्रांति...

ट्रेंडिंग विडोज़