Lakhamnadal Mandir: कहां से आई लाखामंडल में इतनी सारी मूर्तियां? पांडवो सें जुड़ा रहस्य
- Jaanvi Godla
- Jun 20, 2023, 03:22 PM IST
Lakhamnadal Mandir: उत्तराखंड में देहरादून के नजदीक एक चमत्कारी मंदिर लाखामंडल है. ये मंदिर देहरादून के जौनसार बावर में है. ऐसा कहते है की इस मंदिर की तलाश गाय माता ने की थी, तभी इस मंदिर पर गाय माता के चरणों के निशान है. जानें इस मंदिर में क्या खास है और इतनी सारी मूर्तियां कहां से आई.