ऐसे होती थी लालू की 'कुर्ता फाड़' होली
होली के दिन लालू पूरी मस्ती में होते थे. पटना में उनके घर पर सैकड़ों लोग होली के रंग में सराबोर थे. यहां पारंपरिक होली गीत और होली डांस की धूम थी. लालू की होली की खासियत थी, कुर्ताफाड़ होली, यहा पहुंचे तमाम लोग एक दूसरे का कुर्ता फाड़ते थे. लालू की इस होली में शामिल होने की पहली शर्त थी अपना कुर्ता फाड़े जाने के लिए तैयार रहना. यहां किसी की कुछ नहीं चलती थी. पहले लोग एक दूसरे का कुर्ता फाड़ते थे, फिर रंगों की होली खेलते थे.
- Zee Media Bureau
- Mar 21, 2019, 06:49 PM IST
होली के दिन लालू पूरी मस्ती में होते थे. पटना में उनके घर पर सैकड़ों लोग होली के रंग में सराबोर थे. यहां पारंपरिक होली गीत और होली डांस की धूम थी. लालू की होली की खासियत थी, कुर्ताफाड़ होली, यहा पहुंचे तमाम लोग एक दूसरे का कुर्ता फाड़ते थे. लालू की इस होली में शामिल होने की पहली शर्त थी अपना कुर्ता फाड़े जाने के लिए तैयार रहना. यहां किसी की कुछ नहीं चलती थी. पहले लोग एक दूसरे का कुर्ता फाड़ते थे, फिर रंगों की होली खेलते थे.