Lauie Tagaloa: नहीं देखी होगी ऐसी जानलेवा झड़प, ब्रिसबेन की फोर्टीट्यूड वैली का वीडियो वायरल!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2022, 07:35 PM IST

सोमवार देर रात ब्रिसबेन की फोर्टीट्यूड वैली के ट्रेन स्टेशन पर गंभीर वाकया हुआ. लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ जाते हैं और देखते ही देखते विवाद बढ़कर मारपीट की शक्ल ले लेता है. स्टेशन के फूड कोर्ट में झगड़ा कर रहा एक लड़का हाथ में चाकू लेकर सामने वालों पर हमला करने की कोशिश करता है मगर कामयाब रहता है. अपने दोस्तों की मदद के लिए 24 वर्षीय Lauie Tagaloa सामने आता है, लेकिन उनको इस बात की भनक तक नहीं थी कि उनके साथ आगे क्या होने वाला है. 20 साल का एक अज्ञात लड़का हाथापाई में Lauie Tagaloa के गर्दन पर चाकू से वार कर देता है जिसके चलते Lauie वहीं कुछ पलों में जमीन पर गिर जाता है. QLD पुलिस ने Brisbane City Council CCTV में जब इस घटना को गौर से देखा तब उन्होंने तत्काल सहायता पहुंचाने की कोशिश की मगर दुर्भाग्य से वे Lauie Tagaloa को बचा नहीं पाए.