मिनटों में पाकिस्तान को पस्त कर देगा ये हेलीकॉप्टर! खूबी जान गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा
- Zee Media Bureau
- Sep 18, 2022, 07:24 PM IST
भारतीय वायु सेना अब पहले के मुकाबले और ज्यादा ताकतवर हो जाएगी. भारत की ओर से बहुत जल्द पाकिस्तान की सीमाओं पर घातक हमलावर हेलिकॉप्टर LCH तैनात कर दिया जाएगा. भारत अपनी पश्चिमी सीमा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठा रहा है. अब आपके मन में इस बात की जिज्ञासा उठने लगी होगी कि आखिर कैसा है यह हेलिकॉप्टर, क्या है इसकी खूबियां आदि आदि. तो सबसे पहले आज हम इसकी खूबियों पर बात करते हैं. इस हमलावर हेलिकॉप्टर की लंबाई करीब 51 फुट है जबकि ऊंचाई 15.5 फीट है. इसका वजन करीब छह टन है. वजन कम होने के कारण ये हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है. अगर बात करें इसपर लोड होने वाले हथियार की तो करीब 700 किलोग्राम वजन तक के हथियार को लेकर आसानी से उड़ान भर सकता है.