Lioness Mongoose Fight Video: ये क्या! इस छोटे से नेवला को देख खू्ंखार शेरनी की हवा टाईट, जैसे-तैसे बचाई जान

  • Neha Singh
  • Jan 12, 2024, 09:14 AM IST

Lioness Mongoose Fight Video: शेर या शेरनी दोनों ही जंगल में राज करते हैं खूंखार शेरनी को देख अच्छे अच्छे जानवरों के हाथ पांव फूल जाते हैं. लेकिन ये क्या यहां तो शेरनी पर एक छोटा सा नेवला ही भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नेवले के आक्रामक अंदाज से शेरनी डरते हुए पीछे हटती नजर आ रही है. नेवले को देख शेरनी की हवा निकल जाती है और डरकर भागने लगती है.