इस बच्चे को अकेले झूलता देख क्यों नाराज हो रहा सोशल मीडिया?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 19, 2022, 02:00 PM IST

वायरल वीडियो में बच्चा मनोरंजन पार्क की राइड पर अकेले बैठा देखा जा सकता है. वह बिल्कुल भी खुश नहीं लग रहा था. वह राइड को लेकर न तो खुश था और न ही घबराया हुआ था. वह बिना किसी भाव के साथ कोने में बैठा था. माता-पिता के बिना राइड पर बैठे अकेले बच्चे ने लोगों के दिमाग के अंदर बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए.