छोटी सी बच्ची ने पंजाबी गाने पर दी पावर पैक परफॉर्मेंस, यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ

  • Priyanka
  • Dec 28, 2023, 08:28 AM IST

इंटरनेट पर छोटे बच्चों के डांस काफी तेजी से वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो छोटी-सी बच्ची का वायरल हो रहा है, जिसमें वे Trending Punjabi Song गुत च परांदा पर डांस कर रही है. बच्ची का डांस इतना मजेदार है कि हर कोई इस वीडियो को शेयर कर रहा है. आप भी देखें बच्ची के फनी डांस स्टेप्स...