Lok Sabha Election 2024: Akhilesh Yadav का ऐलान, Apna Dal हुआ 'पराया', टूटा गठबंधन

  • Priyanshu Singh
  • Mar 21, 2024, 05:42 PM IST

Lok Sabha Election 2024: Samajwadi Party के मुखिया Akhilesh Yadav ने ऐलान कर दिया है कि अपना दल (SP Apna Dal Alliance) अब पराया हो गया है. अखिलेश यादव ने खुद साफ कर दिया है कि उनका Apna Dal Kamerawadi के साथ गठबंधन टूट गया है. 2022 के चुनाव तक ही गठबंधन था, 2024 में कोई नहीं गठबंधन नहीं है. पिछले दिनों राज्‍यसभा चुनाव के दौरान पल्‍लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच तल्‍खी सामने आई थी, और आखिरकार ये गठबंधन टूट ही गया.