Loksabha Election 2024: Raebareli-Amethi से कौन लड़ेगा चुनाव? Rahul-Priyanka के करीबी का खुलासा

  • Arpna Dubey
  • May 2, 2024, 01:39 PM IST

Loksabha Election 2024: पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. लेकिन Congress की तरफ से अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि Amethi और Raebareli seat से कौन चुनाव लड़ेगा. इन दोनों सीटों के लिए Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का नाम सामने आ रहा है लेकिन इस पात पर मुहर नहीं लग पा रही. ऐसे में कांग्रेस नेता Deepak Singh ने बड़ा खुलासा किया है और BJP पर तंज कसा है.