Loksabha Election 2024: PM Modi बोले-CM Yogi से सीखें SP-Cong कि बुलडोजर कहां चलाना है' | Barabanki

  • Arpna Dubey
  • May 17, 2024, 03:54 PM IST

Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाराबंकी रैली में कांग्रेस और सपा पर गंभीर आरोप लगाए. सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. यहां तक कि उन्होंने सपा-कांग्रेस को ये हिदायत तक दी कि उन्हें योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि आखिर बुलडोजर कहां चलवाना होता है और कहां नहीं.